Bihar eLabharthi Pension E KYC Online 2025 |
Bihar eLabharthi Pension E KYC Online 2025 : बिहार सरकार समाज कल्याण विभाग की और से बिहार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत 6 प्रकार की पेंशन धारकों की जीवन प्रमाणीकरण अर्थात की E KYC की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ऐसे में अगर आप भी ई केवाईसी करना चाहते हैं तो बहुत ही सरल और आसान तरीके से ऑनलाइन ही KYC कर सकते हैं।
हालांकि आर्टिकल में आगे बढ़ते ही विस्तृत रूप से बताते चले कि Bihar eLabharthi Pension E KYC Online 2025 करने के लिए आवेदकों को ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाना होगा जिसके लिए बिहार सरकार की और से नया पोर्टल का शुभारंभ किया गया है।
नीचे बताएं गए जरूरी स्टेप को पढ़कर आसानी से नए पोर्टल के माध्यम से Bihar eLabharthi Pension E KYC Online 2025 कैसे करें एवं क्या इनकी प्रक्रिया है इसकी पूरी प्रक्रिया इस आर्टिकल में साझा किया जिन्हें आप पढ़ कर आसानी से जानकारी केवाईसी कर सकते हैं।
बिहार सरकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत 6 प्रकार की पेंशन धारक जैसे की- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्ताता पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा व्यवस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना और बिहार नि:शक्ताता पेंशन योजना की eKYC करवाना होगा।
अंततः इस तरह की और भी Bihar eLabharthi Pension E KYC Online 2025 से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी प्राप्त करने के लिए, आप इस वेबसाइट पर रेगुलर विजिट कर सकते हैं। नीचे Important Links सेक्शन में डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड किया गया जहां से आप Bihar eLabharthi Pension E KYC Online 2025 कर सकते है।
इन्हें भी पढ़ें (Read Also) – Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana Last Date Out : मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की अंतिम तिथि जारी तुरंत करें आवेदन 10 हजार के लिए
Bihar eLabharthi Pension E KYC Online 2025 – Overview
| Name Of Article | Bihar eLabharthi Pension E KYC Online 2025 |
| Type of Article | Latest Update |
| Department | Social Welfare Department |
| Name of the Scheme | Social Security Pension Scheme |
| Portal Name | eLabhrthi |
| Type of Pension? | Every Type of Government Pension |
| Ekyc Mode | Online |
| Official Website | https://elabharthi.bihar.gov.in |
आसान तरीके से बिहार की सभी पेंशनधारकों की ई केवाईसी होना शुरू ऐसे करें तुरंत e KYC – Bihar eLabharthi Pension E KYC Online 2025
इस आर्टिकल के पढ़ने वाले सभी व्यक्तियों तथा प्रिय पाठकों को हार्दिक स्वागत अभिनंदन करते हुए नीचे सभी जानकारी के साथ पूरे विस्तृत रूप से Bihar eLabharthi Pension E KYC Online 2025 कैसे करें एवं क्या इनकी प्रक्रिया है ,अन्य सभी विवरण साझा की है जिन्हें आप ध्यान पूर्वक पढ़कर तथा जानकार आसानी से Pension E KYC Online करने की पूरी प्रक्रिया जान सकते हैं।
वही आर्टिकल के दूसरी तरफ यह भी बताते चले की पेंशन की ई केवाईसी करने की पूरी प्रक्रिया समाज कल्याण विभाग द्वारा ई लाभार्थी पोर्टल पर ऑनलाइन रखी गई है। साथ ही सुचारू रूप से पेंशन की ई केवाईसी होना शुरू हो चुका है, सभी पेंशनधारक अपनी सुविधा अनुसार आसानी से ऑनलाइन नहीं केवाईसी कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें (Read Also) – Jamin Kewala All Document Kaise Nikale 2026 : अब घर बैठे जमीन की केवाला, शुद्धि पत्र, दाखिल खारिज सहित सभी दस्तावेज ऐसे निकाले एक क्लिक में
इन सभी पेंशनधारकों को करना होगा ई केवाईसी – Bihar eLabharthi Pension E KYC Online 2025
बिहार सरकार समाज कल्याण विभाग की और से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत 6 प्रकार के पेंशनधारकों को जीवन प्रमाणीकरण अर्थात की केवाईसी करवाना होगा। ई लाभार्थी पेंशन की केवाईसी ऑनलाइन कैसे करें एवं कौन-कौन से पेंशनधारी केवाईसी करवा सकते हैं। इसकी पूरी प्रक्रिया इस आर्टिकल को पढ़कर जान सकते हैं।
कोई आर्टिकल के दूसरी तरफ यह भी बताते चले की 1 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्ताता पेंशन योजना, 2 मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, 3 लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, 4 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा व्यवस्था पेंशन योजना, 5 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना और 6बिहार नि:शक्ताता पेंशन योजना की eKYC करवाना अनिवार्य होगा।
बिहार पेंशन ई केवाईसी कहां करायें – Bihar eLabharthi Pension E KYC Online 2025
बिहार सरकार समाज कल्याण विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत 6 प्रकार के पेंशन धारकों को जीवन प्रमाणीकरण कराना अनिवार्य किया गया है। ऐसे में अगर आप एक पेंशन धारक है तो आपको हर हाल में ई केवाईसी करवाना होगा।
अगर आप यह आपके परिवार में कोई भी ऐसे सदस्य जो पेंशनधारी है और आपकी केवाईसी करना चाहते हैं तो आप अपने क्षेत्र के नजदीकी किसी भी CSC संचालक के पास जाकर आसानी से ईकेवाईसी करवा सकते हैं। E KYC कैसे करें इसकी पूरी प्रक्रिया नीचे साझा की है जिन्हें पढ़ कर आसानी से जान सकते हैं।
Step By Step Bihar eLabharthi Pension E KYC Online 2025 Kaise Kare?
नए ई लाभार्थी पोर्टल के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप पेंशन की ई केवाईसी करना चाहते हैं तो नीचे बताएंगे जरूरी जानकारी को पढ़े जाने और आसानी से ऑनलाइन ई केवाईसी कर सकते हैं जो की इस प्रकार से-
- Bihar eLabharthi Pension E KYC Online 2025 करने सबसे पहले e Labharthi की नई पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा-
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे इसी आर्टिकल में इंर्पोटेंट लिंक प्रदान की है जहां से क्लिक का डायरेक्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं
- आधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद होम पेज पर ही eLabharthi CSC Login (Click here) विकल्प देखने को मिलेंगे उस पर क्लिक करें जो कि, इस प्रकार का होगा-
- इसके बाद अगले स्टेप में नया पेज खुलेगा पेज खुलेगा जहां आप Login With Digital Seva Connect पर क्लिक करें-
- क्लिक करते ही अगली स्टेप में CSC की लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज कर आसानी से पोर्टल में लॉगिन करें
- Login होती है अगली स्टेप में नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा-
- अब यहां Select Filter Type विकल्प पर क्लिक करें और इसके बाद Beneficiary No, Aadhar No. या Account No. कोई एक विवरण का चयन करें तथा वह जानकारी दर्ज कर Search विकल्प पर क्लिक करें
- इसके बाद अगले स्टेप में पुरा Deatils खुलकर आ जाएगा जो कि, इस प्रकार का होगा-
- अब यहाँ सभी जानकारी चेक करें सही जानकारी होने पर YES विकल्प पर क्लिक करें
- इसके बाद Proceed with Biometric Authentication पर क्लिक करें
- क्लिक करते अगले स्टेप में नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा-
- अब यहाँ फिंगरप्रिंट डिवाइस कैप्चर करने के लिए Reference Device पर क्लिक करें
- इसके बाद अगले स्टेप में Capture Biometric Data पर क्लिक करें
- अब फिंगरप्रिंट डिवाइस पर अंगूठा रखकर ऑथेंटिकेशन पूरी करें
- ऑथेंटिकेशन पूरी होने के बाद Authenticate Now विकल्प पर क्लिक करें
- क्लिक करती अगले स्टेप में जीवन प्रमाणीकरण प्रमाण पत्र देखने को मिल जाएगा
- अब Print Certificate पर क्लिक कर पेंशन जीवन प्रमाणीकरण का कागजात को डाउनलोड तथा प्रिंट कर अपने पास सुरक्षित रखें
उम्मीद है इस आर्टिकल में बताइए जानकारी को पढ़कर Bihar eLabharthi Pension E KYC Online 2025 कैसे करें इसकी पूरी जानकारी जान गए होंगे।
सारांश
इस लेख मे, हमने आप सभी को इसी आर्टिकल के ऊपर Bihar eLabharthi Pension E KYC Online 2025 कैसे करें एवं किस प्रकार की केवाईसी कर सकते हैं। अन्य सभी विभिन्न साझा की है जिन्हें आप ध्यान को पढ़कर तथा जानकार आसानी से Bihar eLabharthi Pension E KYC Online 2025 की पूरी प्रक्रिया जान सकते हैं ।
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आप सभी, यह आर्टिकल को अंत तक पढ़े होंगे एवं यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा, जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक शेयर व कमेंट जरूर करेंगे ।
Important Links
| Pension eKYC Online | Click Here |
| Official Website | Website Visit |
| Join Us | WhatsApp || Telegram |
FAQ’s – Bihar eLabharthi Pension E KYC Online 2025
| पेंशन की ई केवाईसी कहां करायें?
आप अपने क्षेत्र के नजदीकी किसी भी कस रियली के पास जाकर पेंशन की ई केवाईसी करवा सकते हैं। |
इन्हें भी पढ़ें (Read Also) – PM Awas Yojana Gramin Verification 2025 : पी.एम.आवास योजना (ग्रामीण) का प्राप्त आवेदन की सत्यापन शुरू, जाने कितने व्यक्तियों को मिलेंगे ग्रामीण आवास योजना का लाभ
PM Ujjwala Yojana Gas KYC Online 2026 : घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन ऐसे करें eKYC
ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे Rajhelps.in तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,
नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके।
Join Job And News Update |
| For Telegram | For X |
| WhatsApp Channel | For YouTube Channel |








